घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
Hello friends, स्वागत हैं आपका careerinhindi.com पर | जैसा कि आप जानते हैं हम यहाँ पर आपको करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान करते रहते हैं | आज की इस पोस्ट “घर बैठे पैसे कमाने के तरीके” में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप बिना कहीं जॉब करे अच्छा पैसा कमा सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं, बस आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आपको वाकई में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली हैं इस पोस्ट में |
घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
पैसा ही एक ऐसी चीज होती हैं जो बिना मेहनत के आसानी से नहीं मिलता हैं | तो यदि आप यह सोचते हैं कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके या घर बैठे कुछ आसान काम करके पैसे कमा लेंगे तो आप गलत हैं | ऐसा बिलकुल नहीं है आपको मेहनत तो करना ही होगी और हाँ यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप कितनी मेहनत करते हैं | आप जितनी मेहनत करेंगे आप उतना ही पैसा कमा सकेंगे | बस जरुरी हैं की आप मेहनत सही दिशा में करें |
इस पोस्ट में हम जानेंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमा सकते हैं | तो चलिए जानते हैं क्या हैं वह |
#1_Bloging (ब्लॉगिंग)
ऑनलाइन ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें ?
बहुत आसान तो नहीं पर यह एक बहुत अच्छा तरीका हैं घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का | यदि आप भी चाहते हैं कि आप अपने फ्री टाइम में कुछ काम करके पैसे कमा लें तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता हैं आपके लिए |
आपको ब्लॉगिंग सिखने के लिए ज्यादा कुछ जानने की जरुरत नहीं हैं यदि आप सिर्फ बेसिक कंप्यूटर जानते हैं तो आपको ब्लॉग बनाना सिखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी | आप हमारी वेबसाइट www.websiteinhindi.com पर जाकर भी आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग बनाना सीख सकते हैं | घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
#2_affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliated Marketing) से पैसे कैसे कमायें ?
Affiliated marketing से पैसे कमाने के तरीके जानने के पहले आपको यह जानना जरुरी हैं कि एफिलिएटेड मार्केटिंग क्या हैं ? तो चलिए पहले हम जानते हैं कि क्या हैं एफिलिएटेड मार्केटिंग और इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं |
जब भी हम किसी कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने के लिए किसी और को तैयार करते हैं या हम वो प्रोडक्ट हमारे द्वारा किसी को बेचते हैं तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत हिस्सा हमें कमीशन के रूप में मिलता हैं | देखिए उधारण :
मान लीजिये आपने अपने Facebook प्रोफाइल पर अपने दोस्तों के बीच फ्लिप्कार्ट या अमेज़न जैसे किसी वेबसाइट के एक प्रोडक्ट की लिंक शेयर करते हैं, और आपका कोई फ्रेंड उस लिंक पर क्लिक करके कोई सामान खरीद लेता हैं तो उसका कुछ कमीशन आपको भी मिल जायेगा | यही होता हैं एफिलिएटेड मार्केटिंग |
#3_YouTube (युट्यूब)
युट्यूब (YouTube ) के द्वारा पैसे कैसे कमायें ?
जी हाँ आप youtube से भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं बस आपमें टेलेंट होना चाहिए, फिर चाहे वह खाना बनाने का हेल्थ टिप्स हो टेक्नोलॉजी हो या कोई अन्य | अगर आपमें किसी भी तरह का टेलेंट है और आपको लगता हैं वह आप लोगों के साथ शेयर करके पैसा पैसा कमा सकते हैं तो आपको आज ही अपना youtube चेनल start करना चाहियें |
आज देश में 4G की स्पीड से इन्टरनेट चल रहा हैं जिसके कारण youtube पर कुछ समय पूर्व रुक रुक कर चलने वाले विडियो बिना रुके चल रहे हैं जिससे अधिकतर लोग अपनी समस्या का समाधान youtube के माध्यम से खोजने का प्रयास करते हैं | ऐसे में यदि आप youtube पर विडियो डालकर लोगों की मदद करेंगे तो आपको काफी अच्छा परिणाम मिलेगा | और आप अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे |
#4_Freelancing Work (फ्रीलांसर वर्क)
फ्रीलांसिंग क्या हैं इससे पैसे कैसे कमायें ?
फ्रीलांसिंग वर्क ऐसा कार्य है जिसमे काम करने की पूरी आजादी होती हैं | ना कोई ऑफिस न कोई समय सीमा ना ही कोई वर्क प्रेशर | आप जब चाहें, जैसा चाहें, जहाँ चाहें और जितना चाहें काम करें आपको उसके हिसाब से पैसा मिलता हैं | अगर आप कहीं नौकरी कर रहें है तो भी पार्टटाइम यह काम कर सकते हैं या अगर आप कहीं नौकरी नहीं भी कर रहें है तो फुल टाइम काम करके इससे पैसा कमा सकते हैं |
इन्टरनेट के माध्यम से आपको ऐसे कई काम मिल सकते हैं जिनमें आपकी रूचि हैं जैसे पेंटिंग करना, लिखना, फोटोग्राफी, वेबसाइट बनाना, मोबाइल एप्लीकेशन बनाना ऐसे कई तरह के कार्य हैं जो आप कर सकते हैं | Internet पर उपलब्ध सैकड़ों वेबसाइट में आप इस तरह के फ्रीलांसिंग काम खोज सकते हैं |
#5_News writing (न्यूज़ लिखना)
न्यूज़ लिखकर कैसे बनायें पैसा ?
आज के समय में अधिकतर लोग SmartPhone का उपयोग कर रहे हैं | इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो मोबाइल में ही न्यूज़ आदि पढ़ने के शोकिन हैं | इन्हीं की जरूरतों को पूरा करने के लिए internet पर उपलब्ध कई वेबसाइट हैं जो आपको न्यूज़ लिख कर पैसे कमाने का मौका देती हैं | घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
UC News का नाम तो आपने सुना ही होगा, और अधिकतर लोग उसे use भी कर रहें होंगे | यह एक ऐसी एप है जो सभी को अपनी अपनी न्यूज़ पोस्ट करने का मौका देती है | आप इस एप पर एवं ऐसी अन्य एप पर न्यूज़ लिखकर पैसा कमा सकते हैं |
आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं :
- BA क्या होता है |
- B.com क्या होता हैं |
- एसएससी क्या हैं जानकारी हिन्दी में
- सोफ्त्वर इंजिनियर कैसे बनें ?
उपरोक्त सभी तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के हैं | आप यदि विस्तृत में हर एक तरीके को जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट https://www.websiteinhindi.com पर जरुर विजिट करें वहां आपको हर विषय पर विस्तृत जानकारी पढने को मिलेगी |
तो यह थी हमारी आज की पोस्ट : “घर बैठे पैसे कमाने के तरीके” हमें उम्मीद हैं कि आपको हमारी अन्य पोस्ट की तरह यह भी पसंद आएगी | आप करियर से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | हमारा facebook page लाइक करना ना भूलें | धन्यवाद !