डॉक्टर बनने के लिए क्या करें, कैसे बनें?
Hello friends. careerinhindi.com पर आपका स्वागत हैं | आज का हमारा विषय है “डॉक्टर बनने के लिए क्या करें, कैसे बनें?” दोस्तों डॉक्टर बनना हममें से अधिकतर का सपना हुआ करता था, किन्तु तब तक जब तक हम बड़े नहीं हुए जैसे जैसे हम बड़े होते गए हमने अपना सपना बदल दिया.| आज भी किसी छोटी क्लास के बच्चे से पूछो कि बेटा तुझे बड़ा होकर क्या बनना है तो हमें अधिकतर यही सुनने को मिलेगा कि मुझे डॉक्टर बनना है. किन्तु कुछ लोग होते है जो बचपन के सपने को पूरा करना चाहते हैं यानि डॉक्टर बनना चाहते है. तो यदि आप भी उन्हीं में से एक है जो बनना चाहते तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित सकती है |
डॉक्टर बनने के लिए क्या करें, कैसे बनें?
अधिकतर लोग चाहकर भी डॉक्टर नहीं बन पाते इसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे परिवार की आर्थिक समस्या होना, पढाई में कमजोर होना या 12th में कम नंबर आना, आत्मविश्वास की कमी होना और भी कई कारण हिया जिसके कारण अधिकतर लोग इस प्रोफेशन से पीछे हट जाते है | वाकई में डॉक्टर बनना कोई आसान नहीं हैं इसमें बहुत पैसा तो लगता है और मेहनत भी बहुत करना पड़ती है| मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में अधिकतर बाहर हो जाते है | तो चलिए हम आगे जानते हैं कि क्या है डॉक्टर बनने की प्रक्रिया. |
12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करें
डॉक्टर बनने के लिए कोई भी व्यक्ति एक दम निर्णय नहीं ले सकता ना ही किसी स्टेज पर पहुँच कर डॉक्टर बनने का निर्णय लिया जाता है. आपको बचपन से ही डॉक्टर बनने का लक्ष्य बनाना होता हिया और उसके बाद उसकी और धीरे धीरे आगे बढ़ने से ही डॉक्टर बनने के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं |
First Step : आपको दसवीं के बाद ही निर्णय लेना होगा कि आप डॉक्टर बनना चाहते है या नहीं. यदि हाँ तो आपको 11वी क्लास में बायोलॉजी विषय लेना होगा साथ ही 11वीं – 12वीं में खूब मेहनत करना होगी ताकि आप अच्छे नंबर ला सकें ध्यान रहें आपके 12वीं कक्षा में हर विषय में 50प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं किसी भी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में पात्र होने के लिए |
Second Step : 11वीं एवं 12वीं कक्षा के साथ ही आपको मेडिकल एंट्रेंस (प्रवेश परीक्षा) की तैयारी भी करना पड़ेगी. हो सकता है जहाँ आप रहते हो वहन इस तरह की कोचिंग क्लास ना हो, ऐसे में आपको अपना घर छोड़ कर दुसरे शहर में जहाँ इस तरह की कोचिंग हो वहां जाकर तैयारी करना पड़ें तो इसमें संकोच ना करें अपने सुनहरे भविष्य के लिए ऐसे निर्णय लेने में. |
Third Step : मेडिकल प्रवेश परीक्षा जैसे CET, AIMEE, जैसे प्रतियोगी परीक्षा दें| अगर आपकी रैंक अच्छी रहती है तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश मिल सकता हैं. जहाँ की फीस बहुत ज्यादा नहीं होती है जबकि अगर आपकी रैंक कम बनती है तो आपको प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ेगा| निजी कॉलेजों की फीस गवर्नमेंट कॉलेजों की अपेक्षा काफी ज्यादा होती हैं साथ ही कई जगहों पर डोनेसन भी देना पड़ सकता है|
मेडिकल में प्रवेश कैसे होता है
यदि आपका 12th में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री ये विषय थे या आप 12th के छात्र है और आपके यही विषय हैं तो आप मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र हैं. मेडिकल प्रवेश परीक्षा जैसे CET, AIMEE, AIPMT में अधिकतर वही प्रश्न पूछे जाते है जो आप 11वीं एवं 12वीं में पढ़ते हैं | उपरोक्त चयन परीक्षाओं को देकर आप मेडिकल में प्रवेश पा सकते हैं | डॉक्टर बनने के लिए क्या करें, कैसे बनें?
यह भी पढ़ें :
मेडिकल में प्रवेश के लिए अंग्रेजी
अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी होना चाहिए. अगर आप हिन्दी माध्यम के छात्र रहे हैं तो आपको 11वी-12वी के साथ साथ अपनी अंग्रेजी सुधारने के लिए भी मेहनत करना होगी. आपको चाहिए कि आप एक अंग्रेजी की कोचिंग भी ज्वाइन कर लें और सिर्फ स्पोकन पर ही नहीं अपितु लिखने और पढ़ने पर भी ध्यान दें. ऐसा नहीं है कि अंग्रेजी माध्यम के ही छात्र डॉक्टर बन सकते है हिन्दी माध्यम के छात्र भी डॉक्टर बन सकते हैं पर उन्हें अंग्रेजी में थोड़ी मेहनत ज्यादा करना होगी बस |
ऍम.बी.बी.एस. की फीस कितनी होती है
एक बात का जरुर ध्यान रखें कि मेडिकल की पढाई/ऍम.बी.बी.एस. करने में पैसा बहुत लगता है, यदि आपके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक है तो ठीक है अन्यथा आपको पहले ही तैयार होना होगा. ऍम.बी.बी.एस भले ही आप गवर्नमेंट कॉलेज से करो उसकी फीस एवं अन्य खर्चे जैसे किताबें, कोचिंग. हॉस्टल आदि पर बहुत खर्च होता है | डॉक्टर बनने के लिए क्या करें, कैसे बनें?
डॉक्टर बनने में कितना समय लगता हैं?
डॉक्टर बनने के लिए साढ़े पांच वर्ष का ऍम.बी.बी.एस करना होता हैं, सफलतापूर्वक यह कर लेने के बाद आपको 1-2 वर्ष के लिए इंटरशिप करना होगी जिसे करने के बाद आपको मेडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया (MCI) द्वारा डिग्री दे दी जाती हैं | इस तरह करीब साढ़े 6 से 7 वर्ष में आप डॉक्टर बन सकते हैं | डॉक्टर बनने के लिए क्या करें, कैसे बनें?
तो यह थी डॉक्टर बनने से जुडी कुछ महत्पूर्ण जानकारी. हमें उम्मीद है आपको हमारी अन्य पोस्ट की तरह यह भी पसंद आई होगी | करियर से जुडी अन्य जानकारी पाने के लिए आप हमसे facebook के माध्यम से जुड़ सकते हैं या हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है | किसी भी तरह का सवाल हो तो वो भी कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |
मेडिकल क्षेत्र के 10 प्रमुख (Most Demanding) कोर्स - Career in Hindi
27th September 2020 @ 4:28 pm
[…] यह पोस्ट ज़रूर पढ़ें : MBBS क्या है डॉक्टर कैसे बने ? […]
दौड़ (Running) में करियर कैसे बनाएँ - Career in Hindi
6th October 2020 @ 8:14 pm
[…] MBBS क्या है डॉक्टर कैसे बने ? […]
बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Police Constable) कैसे बने ? - Career in Hindi
11th October 2020 @ 10:50 am
[…] MBBS क्या है डॉक्टर कैसे बने ? […]