फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनायें
नमस्कार दोस्तों, careerinhindi.com में आपका स्वागत हैं | आज मैं इस पोस्ट “फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनायें” के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग के बारे में आपको हर एक जरुरी बात हर जानकारी देने का प्रयास करूँगा जैसे फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए क्या करें और, इस क्षेत्र में नौकरी के क्या अवसर हैं, यह कोर्स कहाँ से एवं कौन कर सकता हैं आदि जानकारी हम प्राप्त करेंगे तो ध्यान से पढ़िए इस पोस्ट को |
फैशन डिजाइनिंग क्या हैं ?
“फैशन डिजाइनिंग” जैसा कि इसके नाम में ही प्रतीत होता हैं कि यह आजकल के युवाओं में जो फैशन के नाम पर जो तरह तरह के डिजाइनिंग कपडे, जूते, पहनने का ट्रेंड चल रहा हैं, इन्हें नई नई डिजाईन उपलब्ध करवाना ही फैशन डिजाईनिंग कहलाता हैं | ध्यान रखें फैशन डिजाईन में आपको सिर्फ कपड़े, जूते आदि डिजाईन करना होता हैं ना कि उन्हें बनाना होता है | तो ऐसी में यदि आपकी रूचि हैं इसमें और आप क्रिएटिव हैं तो आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं इस क्षेत्र में आइये जानते हैं कैसे ?
फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनायें, फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें ?
यदि आप भी एक क्रिएटिव हैं, आपको फैशन डिजाईनिंग में रूचि हैं तो आप भी अन्य लोगों कि तरह इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं और खूब सारा नाम, पैसा सब कमा सकते हैं | जरुरी हैं कि आपको इस काम के प्रति लगाव हो आपको इस क्षेत्र में जाने के लिए किसी उच्च शिक्षा (Higher education ) की जरुरत नहीं होती है बल्कि आपका एक रचनात्मक होना जरुरी होता है |
यदि आप दसवीं कर रहें हैं तो यह सबसे सही समय हैं अपने करियर के लिए एक उचित निर्णय लेने का | आप इसी समय निश्चित कर सकते हैं कि आपको अपने भविष्य में क्या करना है किस क्षेत्र में जाना हैं | फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लीये आपको ये कोर्स करना होंगे | फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनायें
फैशन डिजाईनिंग के लिए कौनसा कोर्स करें?
जैसा कि मैं आपको ऊपर भी बता चूका हूँ कि fashion designing में करियर बनाने के लिए आपको education से ज्यादा आपका interest होना जरुरी हैं, फिर भी किसी हुनर को सिखने के लिए आपको उसे ठीक से सीखना जरुरी हैं | आप इन कोर्स को करने के बाद दसवी, बारहवी एवं ग्रेजुएशन के बाद भी फैशन fashion designing के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं |
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाईन (D.Fd)
- बैचलर ऑफ़ डिजाईन (B.Design)
- बैचलर और ओनर्स- फैशन डिजाईन (B.Hons Design)
- मास्टर ऑफ़ फैशन डिजाईन (MFD)
- मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (MFT)
आदि कई कोर्स हैं जो आप कर सकते हैं और फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते हैं |
फैशन डिजाइनिंग कहाँ से करें ?
वैसे तो आपको लगभग हर बड़े शहर में एक दो कॉलेज मिल ही जायेंगे जहाँ से आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं, फिर भी आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का नाम हमें आप कमेंट में बताकर पूछ सकते हैं कि आपके नजदीकी फैशन डिजाइनिंग का कौनसा कॉलेज हैं | इसके आलावा कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज हैं जहाँ से आप फैशन डिजाइनिंग सीख सकते हैं |
- यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइनिंग, अहमदाबाद
- सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट, नॉएडा
- WLCI फैशन कॉलेज, मुंबई – कोलकाता – पुणे
- JD इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
प्रवेश परीक्षा फैशन डिजाइनिंग के लिए
यदि आप उपरोक्त कौर्स करना चाहते हैं तो आप प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) देकर भी इन कौर्स में प्रवेश ले सकते हैं | NIFT द्वारा संचालित CAT, GAT, GD/PI आदि ऐसी ही प्रवेश परीक्षा हैं जिसको देने के बाद आपको फैशन डिजाइनिंग के विभिन्न कौर्स में प्रवेश मिल पायेगा | फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनायें
इसके आलावा कई और ऐसे संसथान हैं जो आपको बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी ये कौर्स करवाते हैं हैं या कुछ कॉलेज अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं | फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनायें
हमारी निम्न पोस्ट भी पढ़ें :
- डॉक्टर कैसे बनें ?
- पटवारी कैसे बनें ?
- बैंक में नौकरी के लिए क्या करें ?
- एसएससी क्या होता हैं, पूरी जानकारी हिंदी में |
- आर्मी में करियर कैसे बनायें
फैशन डिजाइनिंग में क्या स्कोप हैं
अगर आप कहीं नौकरी करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताये गए कौर्स के आलावा फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में रूचि है तो आपको शुरुआत में ही काफी अच्छी नौकरी (Job) मिल सकती है | शुरुआत में आपको आसानी से 12-15 हजार की job मिल सकती हैं जो कि कुछ वर्ष के अनुभव के बाद काफी अच्छी हो जाती है |
साथ ही आप चाहे तो अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं, जैसे आप खुद की डिजाईन की गई ड्रेस/जूते/बेग आदि को किसी कंपनी के साथ मिलकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं | आप थोडा पैसा लगाकर अपना प्रोडक्ट खुद बना कर भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको कुछ वर्षों के अनुभव की जरुरत होगी जो आप कहीं पर नौकरी करके ले सकते हैं |
तो दोस्तों फैशन डिजाइनिंग से जुडी यह पोस्ट “फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनायें” आपको कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताना, साथ ही आप किसी भी तरह का करियर से जुड़ा सवाल हमसे पूछ सकते हैं जिसका जल्द से जल्द हम जवाब देने का प्रयत्न करेंगे | धन्यवाद !
3rd October 2017 @ 9:08 am
Very good sir jee
3rd October 2017 @ 6:38 pm
Thanks Saurav
6th October 2017 @ 7:18 am
Varanasi me koi accha sa insititute ya collage bataye sir fashion desion k liye
6th October 2017 @ 7:38 pm
I think PAHAL is best college