बी.कॉम से जुड़े सवालों के जवाब, बी.कॉम क्या है, कहाँ से करें, कैसे करें, फीस आदि
सवाल-जवाब की पहली पोस्ट में आपका स्वागत हैं.| आज इस पोस्ट “बी.कॉम से जुड़े सवालों के जवाब, बी.कॉम क्या है, कहाँ से करें, कैसे करें, फीस आदि” में हम बी.कॉम से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करने की कोशिशि करेंगे|
बी.कॉम से जुड़े सवालों के जवाब, बी.कॉम क्या है, कहाँ से करें, कैसे करें, फीस आदि
बी.कॉम कौन कर सकता हैं ?
वह छात्र जो 12वी कॉमर्स के साथ उत्तीर्ण हैं वह बी.कॉम कर सकता हैं | बी.कॉम रेगुलर एवं पत्राचार दोनों माध्यम से किया जा सकता हैं |
बी.कॉम में कौन-कौन से विषय होते हैं ?
इसमें हिन्दी एवं अंग्रेजी के साथ साथ निम्न विषय होते हैं
- बिज़नस इकोनॉमिक्स
- बिज़नस कम्युनिकेशन
- बिज़नस मैथमेटिक्स
- फाइनेंसियल एकाउंटिंग
- बिज़नस ऑर्गेनाइजेशन एवं मैनेजमेंट
- कॉर्पोरेट एकाउंटिंग
- बिज़नस लॉ
- स्टेटिस्टिक्स
- इनकम टैक्स
- कंपनी लॉ
- कोस्ट एकाउंटिंग
- मैनेजमेंट
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
बी.कॉम करने के बाद क्या कर सकते हैं?
ऐसे कई सारे कौर्स हैं जो आप बी.कॉम के बाद कर सकते हैं जिन्हें करने के बाद आप अच्छे जॉब भी पा सकते हैं |
- ऍम.कॉम
- ऍम.बी.ए.
- ऍम.सी.ए.
- पी.जी.डी.सी.ए.
- सी.ए.
बी.कॉम कहाँ से कर सकते हैं ?
गवर्नमेंट एवं प्राइवेट दोनों कॉलेजों से आप बी.कॉम कर सकते हैं, आप अपने क्षेत्र के बी.कॉम के बेस्ट कॉलेज की जानकारी के लिए हमें कमेंट कर सकते हैं | हम कोशिश करेंगे कि आपको जल्द से जल्द सही जानकारी प्रदान करें |
बी.कॉम स्पेशलाइजेशन
- जनरल.
- कंप्यूटर एप्लीकेशन
- टैक्सेसन
- होनेर्स
- बैंकिंग/फाइनेंस
- ऑफिस मैनेजमेंट
इनके आलावा और भी कई सारे स्पेशलाइजेशन होते हैं जो अलग अलग राज्यों/कॉलेजों आदि पर निर्भर करते हैं |
फीस कितनी होती हैं बी.कॉम की ?
यदि आप जनरल बी.कॉम करते हैं तो उसकी फीस सरकारी कॉलेज में तक़रीबन 5 से 8 हजार सालाना होती हैं वही निजी कॉलेजों की फीस कॉलेज के नाम/स्टेटस आदि पर निर्भर होकर तक़रीबन 10 से 25 हजार सालाना होती हैं |
यदि आप किसी स्पेशलाइजेशन के साथ बी.कॉम करते हैं तो उसकी फीस 20 से 80 हजार वार्षिक के करीब होती हैं |
बी.कॉम करने के बाद कहाँ जॉब मिलती हैं ?
ऐसी सभी जगह जहाँ एकाउंटिंग से जुड़े कार्य होते हैं वहां आसानी से जॉब मिल सकती हैं | समय के साथ साथ एकाउंटिंग लेजर खातों से कंप्यूटर सॉफ्टवेर पर आधारित हुई एवं अब GST आने के कारण ज्यादातर एकाउंटिंग ऑनलाइन भी होने लगी है | ऐसे में यदि आप इस क्षेत्र में काम करना चाहते है तो आपको पहले कंप्यूटर आधारित एकाउंटिंग के अल्पावधि कौर्स कर लेना चाहियें |
बी.कॉम से जुड़ा कोई अन्य सवाल जो इस पोस्ट “बी.कॉम से जुड़े सवालों के जवाब, बी.कॉम क्या है, कहाँ से करें, कैसे करें, फीस आदि” नहीं हैं वह आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | करियर से जुडी अन्य जानकारी के लिए हमारा facebook पेज जरुर लाइक करें |
7th May 2018 @ 4:38 pm
मै इंजीनियर कैसे बन सकता हूँ
10th April 2019 @ 4:46 pm
IINTER SCIENCE QUALIFY STUDENT B. COM KR SAKTE H?
14th April 2019 @ 12:47 pm
Ji jarur kar sakte hai.