Site icon Career in Hindi

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं इसमें करियर कैसे बनायें ?

.नमस्कार दोस्तों, फिर एक बार आपका स्वागत हैं careerinhindi.com  में | आज हम इस पोस्ट “बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं इसमें करियर कैसे बनायें ?” में बात करेंगे एक ऐसे विषय की जिसका नाम हैं बायोटेक्नोलॉजी इस विषय की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ हम निम्न बातों पर चर्चा करेंगे |

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं इसमें करियर कैसे बनायें ?

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं इसमें करियर कैसे बनायें ?

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं ?

विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी प्रयोगशालाओं एवं रिसर्च संस्थानों में बायोटेक्नोलॉजी की डिमांड काफी बढ़ती जा रही हैं | बायोटेक्नोलॉजी एक ऐसी  टेक्नोलॉजी हैं जो सिर्फ प्रयोगशाला में रिसर्च तक ही सिमित नहीं हैं बल्कि इसमें जैविक पदार्थों, पेड़-पौधे, जिव-जंतु आदि के माध्यम से नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके विभिन्न खाद्यपदार्थ, औषधि एवं ऐसी किस्म की प्रजातियां या बीज पैदा करना होता है जिसके माध्यम से कम लगात में ज़्यादा उत्पादन हो |

देखा जाये तो बायोटेक्नोलॉजी में संभावनाएँ अपार हैं | मेडिकल क्षेत्र हो या कृषि इस टेक्नोलॉजी ने हर क्षेत्र में बहुत विकास किया हैं और आने वाले समय में बहुत विकास होने की जरुरत है | जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास होगा वैसे ही ही इस क्षेत्र में रोजगार के भी कई अवसर प्राप्त होंगे |

बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध कोर्स

वैसे तो कई कोर्स है लेकिन हमारे देश में मुख्यतः 4 ऐसे कोर्स हैं जो आप करके बायोटेक्नोलॉजी में करियर बना सकते हैं जो निम्न हैं |

  1. बैचलर ऑफ़ साइंस, बायोटेक्नोलॉजी [Bachelor of Science Biotechnology]
  2. मास्टर ऑफ़ साइंस, बायोटेक्नोलॉजी [Master of science Biotechnology]
  3. बी.टेक, बायोटेक्नोलॉजी [B.tec in Biotechnology]
  4. ऍम.टेक बायोटेक्नोलॉजी [M.tec in Biotechnology]

इन कोर्स के आलावा आप ऍम.फील या पीएचडी जैसे कोर्स भी कर सकते हैं बायोटेक्नोलॉजी में |

बायोटेक्नोलॉजी के प्रमुख कॉलेज 

अगर आप बायोटेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते  हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा की मैं कहाँ से बायोटेक्नोलॉजी के कोर्स कर सकता हूँ या सकती हूँ | तो आपकी सहूलियत  लिए कुछ कॉलेजों की जानकारी दी गई जो उपरोक्त कोर्स कराती हैं |

इसके आलावा और भी कई संस्थान हैं जहाँ से आप बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स कर सकते हैं | यदि आप भी अपने नजदीकी कॉलेज की जानकारी चाहते हैं तो हमसे कमेंट की माध्यम से पूछ सकते हैं |

प्रवेश प्रक्रिया क्या हैं बायोटेक्नोलॉजी में

इस क्षेत्र में छात्रों की रूचि बढ़ती जा रही हैं इसी कारण प्रवेश प्रक्रिया भी पहले के मुकाबले जटिल होती जा रही हैं, कुछ वर्ष पहले इन कोर्स में आसानी से प्रवेश मिल जाता था किन्तु अब राष्ट्रीय स्तर  की प्रवेश प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होता हैं |

बी.एस.सी एवं ऍम.एस.सी में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है तो वहीं बी.टेक इन बायोटेक्नोलॉजी  और ऍम.टेक इन बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए IIT-JAM, AIEEE, AIIMS जैसी प्रवेश परीक्षाओं को देकर प्रवेश लिया जा सकता हैं |

बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता

बायोटेक्नोलॉजी के सभी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पहली शर्त यही हैं की आपको साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट होना चाहिए और 10+2  में बायोलॉजी एवं अंग्रेजी एक विषय होना जरुरी हैं | इसके आलावा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए आपका ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं एवं सम्बंधित प्रवेश परीक्षा भी पास करना होगी |

आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं : 

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में करियर/रोजगार  की संभावनाएं

प्रयोगशाला में रिसर्च, मेडिकल, फार्मास्यूटिकल कंपनियाँ, कृषि क्षेत्र, जैव विज्ञानं, सरकारी एवं गैर सरकारी रिसर्च संसथान जैसे कई क्षेत्र हैं जहाँ पर बायोटेक्नोलॉजी से पढ़े लोगों के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं हैं | यह क्षेत्र फ़िलहाल में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा हैं एवं भविष्य में इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर आने की संभावनाएं नजर आती हैं |

एक अच्छा पद, अच्छा नाम एवं पैसा इस क्षेत्र में काम करके कमाया जा सकता हैं | आप लेब टेक्नीश्यन, रिसर्चर,  बायोटेक्नोलॉजिस्ट, साइंटिस्ट, जैसे पदों पर काम कर सकते हैं |

वेतन /सैलरी : इस फील्ड में यदि आप जॉब करते हैं तो आपको शुरुआत से ही काफी अच्छी इनकम होती हैं जो 40 हजार प्रति माह से शुरू हो सकती हैं | पीएचडी जैसे कोर्स करके आप कॉलेज में बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर भी बन सकते यहीं या पर्सनल कोचिंग आदि चलाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | देखा जाये तो यह क्षेत्र में संभावनाएं अपार हैं बस जरुरत हैं पूरी लगन एवं मेहनत  से इस कोर्स को पूरा करने की |

 “बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं इसमें करियर कैसे बनायें ?” फ़िलहाल इतना ही | हम जल्द ही बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े अन्य विषय जैसे माइक्रोबायोलॉजी, बायो इन्फोर्मेटिव्स जैसे विषयों पर अपना लेख प्रकाशित करेंगे तब तक आप हमारी अन्य करियर से जुडी पोस्ट पढ़ सकते हैं | आप हमें कमेंट कर सकते हैं या हमारा फेसबुक पेज लाइक करके हमसे जुड़ सकते हैं | धन्यवाद !

Exit mobile version