10th के बाद कला संकाय (Arts stream) में करियर

10th class students के लिए एक ऐसा पढाव होता हैं जहाँ से उन्हें  अपने future को ध्यान में रख कर career का चुनाव करना पड़ता हैं | जब भी कोई student 10th पास करके 11th में जाता हैं तो उसे आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस एवं अन्य संकायों में से कोई एक चुनना पड़ता हैं | इसी के आधार पर उसकी आगे की पढ़ाई निर्भर करती हैं | आज की इस पोस्ट “10th के बाद कला संकाय (Arts stream) में करियर” में हम आर्ट्स के विषय में चर्चा करेंगे |

10th के बाद कला संकाय (Arts stream) में करियर

10th के बाद कला संकाय (Arts stream) में करियर

वैसे तो 10 के बाद कई आप्शन होते हैं जो आप हमारी इस पोस्ट 10th के बाद क्या करें? में पढ़ सकते हैं| किन्तु आज हम यहाँ पर 11th में आर्ट विषय लेने के बारे में चर्चा कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है कि यदि  आप 11th में आर्ट लेते हैं तो आपको किन विषयों के बारे में पढ़ना होगा | तो आइये जानते हैं क्या हैं वे subject जो आपको 11th में पढ़ना होंगे |

[adinserter block=”11″]

  • इतिहास
  • समाजशास्त्र
  • राजनीतीशास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • हिन्दी/अंग्रेजी साहित्य

ये सब कॉमन Subject हैं आर्ट्स के लिए इसके आलावा और भी कई subject होते है वे कॉलेज/यूनिवर्सिटी/स्थान आदि पर निर्भर करते हैं |

[adinserter block=”13″]

Arts आर्ट्स  में क्या स्कोप हैं ?

आर्ट एक ऐसा subject है जिसे अधिकतर लोग सिर्फ इसलिए select करते हैं क्योकि वह आसान होता हैं, उसे आसानी से पढ़ा एवं समझा जा सकता हैं, किन्त्तु ऐसा नहीं हैं आर्ट को आप सिर्फ इसलिए नहीं चुन सकते कि वह आसान हैं बल्कि आप Arts में अर्थशास्त्र, राजनीती विज्ञान, समाजशास्त्र जैसे बड़े विषयों की जानकारी प्राप्त करते हैं जिनमे करियर की अपार संभावना होती हैं |

12th आर्ट के बाद क्या ?

12th आर्ट्स से करने के बाद आपके पास कई आप्शन होते हैं जो इस तरह हैं |

[adinserter block=”11″]

  • Bachelor of arts (BA) : आप 12th के बाद आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं | (बी.ए. क्या होता हैं)
  • प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी : 12 th के बाद आप SSC, रेलवे, भारतीय सेना जैसे परिक्षा दे सकते हैं |
  • डिप्लोमा : 12th आर्ट से करने के बाद आप आईटीआई एवं समतुल्य डिप्लोमा कर सकते हैं |

तो देखा आपने कि 10th के बाद arts में क्या स्कोप हैं एवं आप क्या क्या कर सकते हैं 11th में आर्ट्स लेकर| इसी तरह करियर से जुडी अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को subscribe कर सकते हैं या फ्री account बना सकते हैं | आज की इस पोस्ट “10th के बाद कला संकाय (Arts stream) में करियर” के बारे में अपनी राय हमें जरुर बताएं साथ ही आप कोई भी सवाल हो वह हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |