10th के बाद वाणिज्य क्षेत्र (Commerce stream) में बेहतर करियर

जैसा कि आपने हमारी पिछली पोस्ट 10th के बाद आर्ट्स में करियर में पढ़ा कि 11th class में Arts लेने के बाद क्या होता है, किस फील्ड में करियर बनाया जाता हैं आदि | ठीक उसी तरह आज की इस पोस्ट “10th के बाद वाणिज्य क्षेत्र (Commerce stream) में बेहतर करियर” में हम Commerce से जुडी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे |

10th के बाद वाणिज्य क्षेत्र (Commerce stream) में बेहतर करियर

10th के बाद वाणिज्य क्षेत्र (Commerce stream) में बेहतर करियर

कॉमर्स उन छात्रों के लिए हैं जो अपना करियर एकाउंटिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं | कॉमर्स का एक अर्थ व्यापर भी होता हैं अतः आप यहाँ जो भी पढेंगे वह व्यापर से जुड़ा होगा | आइये जानते हैं कि वे कौनसे विषय हैं जो आपको 11th एवं उसके बाद में  पढ़ना पड़ेंगे |

एकाउंटिंग, अर्थशास्त्र, बिज़नस एकाउंटिंग, वृतिकर, आयकर, आदि

[adinserter block=”11″]

12th कॉमर्स से करने के बाद क्या करें

जब आप 11th 12th कॉमर्स से कर लेते हैं तो आपके लिए कई आप्शन होते हैं, जो निम्न हैं |

  • बी.कॉम : बी.कॉम यानि बैचलर ऑफ़ कॉमर्स जो कि एक ग्रेजुएशन की डिग्री हैं यह 3वर्षीय पाठ्यक्रम होता हैं | (यह भी पढ़ें : बी.कॉम क्या होता है पूरी जानकारी हिन्दी में )
  • बी.कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन : बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन में आप कंप्यूटर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं जिससे आपको आसानी से जॉब मिल सकती हैं |
  • अन्य बी.कॉम विकल्प :  बी कॉम  टेक्स , बी कॉमओनर्स आदि कई विकल्प हैं बी कॉम में जो आप कर सकते हैं इनमे आपको  इनकम टेक्स, प्रोफेशनल टेक्स जैसे कई सारे टेक्स की जानकारी आदि मिलेगी |
  • प्रतियोगी परीक्षाओं  की तैयारी : 12th के बाद आप SSC, रेलवे, भारतीय सेना जैसे परिक्षा दे सकते हैं |
  • डिप्लोमा : 12th कॉमर्स से करने के बाद आप आईटीआई एवं समतुल्य डिप्लोमा कर सकते हैं |
  • जॉब : कॉमर्स एक ऐसा subject है जिसमे आप सिर्फ 11th एवं 12th में ही इतना सीख जाते हैं जिससे आपको अकाउंटेंट की जॉब मिल जाती हैं |

[adinserter block=”11″]


आज की इस पोस्ट 10th के बाद वाणिज्य क्षेत्र (Commerce stream) में बेहतर करियर में इतना ही आप अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की अन्य पोस्ट पढ़ सकते हैं |  इससे पोस्ट से सम्बंधित किसी जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते हैं | हमसे जुड़े रहने के लिए हमारा facebook page like करें एवं careerinhindi पर free account बनाना ना भूलें ताकि हम आपतक हमारी नई पोस्ट पहुंचा सकें |