UP Assistant Teacher 68500 Post, Details in Hindi
Hello friends, welcome to careerinhindi.com, अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी हैं और प्राइमरी शिक्षक बनने में रूचि रखते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका हैं | आज हम बात कर रहे हैं उत्तरप्रदेश में निकली सहायक शिक्षक के पदों पर 68,500 भर्तियों की | इस पोस्ट “UP Assistant Teacher 68500 Post, Details in Hindi” में हम शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन तिथि आदि के बारे में विस्तार से बात करेंगे |
UP Assistant Teacher 68500 Post, Details in Hindi
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक 68500 पद
बेसिक शिक्षा परिसद द्वारा सहायक शिक्षकों के 68500 पदों पर विज्ञप्ति निकाली हैं, जो उम्मीदवार इस विज्ञप्ति के लिए इच्छुक हैं और यदि वे शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताएं पूरी करते हैं तो वे नियत दिनाकं से पूर्व आवेदन कर सकते हैं | इस विज्ञप्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा शुल्क, आवेदन तिथि, उम्र सीमा आदि निम्न हैं |
यह भी पढ़ें : टीचर कैसे बनें | एसएससी क्या है | रेलवे में जॉब कैसे पायें
पद नाम : सहायक शिक्षक / अस्सिस्टेंट टीचर
कुल पद : 68500
शैक्षणिक योग्यता :
- मान्यताप्राप्त संसथान से ग्रेजुएशन
- 2 वर्षीय डी.एल.एड./बी.टी.सी.
- यू.पी.टी.ई.टी. या सी.टी.ई.टी.
आवेदन शुल्क :
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग : 600
- अनुसूचित जाती /जनजाती : 400
महत्पूर्ण तिथि :
- आवेदन प्रारंभ दिनांक : 25/01/2018
- आवेदन की अंतिम तिथि : 05/02/2018
- परीक्षा दिनांक : 12/03/2018
- रिजल्ट दिनांक : 15/05/2018
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक आवेदन कहाँ करें?
यदि आप उपरोक्त अहर्ताएं पूरी करते हैं तो आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आपको इसके लिए निम्न वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आप हिन्दीभाषा में यह फॉर्म भर सकते हैं |
ऑनलाइन आवेदन करें
अधिकारिक वेबसाइट
तो यह थी उत्तरप्रदेश सहायक शिक्षक से जुडी संक्षिप्त जानकारी जो इन्टरनेट आधारित हैं | आप ज्यादा जानकारी के लिए उपरोक्त वेबसाइट पर जा सकते हैं | आज की इस पोस्ट “UP Assistant Teacher 68500 Post, Details in Hindi” में फ़िलहाल इतना ही | करियर से जुडी अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं या हमारा facebook page लाइक कर सकते हैं |