B.Sc. Nursing Details in Hindi (बी.एस.सी. नर्सिंग क्या हैं)
Hello friends, हिन्दी माध्यम के छात्रों के लिए बनाई इस वेबसाइट www.careerinhindi.com में आपका स्वागत हैं | यहाँ पर आज हम बीएससी नर्सिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे | तो दोस्तों यदि आप भी नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आएगी | इस पोस्ट “B.Sc. Nursing Details in Hindi (बी.एस.सी. नर्सिंग क्या हैं)” में आपको हर वो जानकारी मिलेगी जो आपके Nursing में करियर बनाने के सपने को पूरा कर सकती हैं |
B.Sc. Nursing Details in Hindi (बी.एस.सी. नर्सिंग क्या हैं)
चिकित्सा विज्ञान जहाँ हर दिन नई नई तकनीक आ रही हैं और अब तो कई सारी ऐसी बीमारियाँ जिनका इलाज संभव नहीं था उनका भी इलाज संभव हो रहा हैं | कहने का तात्पर्य हैं कि चिकित्सा विज्ञान में हो रही तरक्की के कारण इस क्षेत्र में रोजगार की भी भरमार हैं | बीएससी नर्सिंग एक ऐसा कौर्स हैं जिसके माध्यम से आसानी से चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता हैं | नर्सिंग एक बहुत ही अच्छा और सम्मान जनक कार्य हैं जहाँ अच्छा पैसा भी हैं और सुकून भी |
जरुरी नहीं हैं कि चिकित्सा क्षेत्र (Medical field) में जाने के लिए आपको डॉक्टर ही बनना पड़े. डॉक्टर बनने के लिए बहुत ज्यादा पैसा, समय, मेहनत आदि लगती हैं इस कारण से कई लोग MBBS या ऐसी ही कोई अन्य पढाई नहीं कर पाते | किन्तु इसके आलावा ऐसे कई सारे कौर्स हैं जिनके द्वारा आप इस क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं | बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing) एक ऐसा ही कौर्स है |
Education qualification for B.Sc. Nursing
बीएससी नर्सिंग के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप 12th PCB यानि (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) से उत्तीर्ण हैं हैं और आपके 55 प्रतिशत अंक हैं तो आप बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं |
बीएससी नर्सिंग कितने समय का होता है?
12th के बाद होने वाला यह कौर्स 4 वर्ष का होता हैं जिसमे सफल होने के बाद आपको बीएससी यानि बैचलर ऑफ़ साइंस नर्सिंग की डिग्री मिल जाती हैं |
बीएससी नर्सिंग में प्रवेश | एडमिशन
कुछ राज्यों में B.Sc में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं तो कहीं पर आपके 12th के नंबरों के आधार पर प्रवेश दिया जाता हैं | आप किस राज्य से या किस शहर से हैं यह हमें कमेंट में बताकर आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
कॉलेज फ़ीस कितनी होती हैं बीएससी नर्सिंग की?
इस कोर्स की फ़ीस अलग अलग कॉलेज एवं अलग अलग राज्यों के अनुसार होती हैं जो की 1 से 1.5 लाख हो सकती हैं | यदि आप गवर्मेंट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा काफी कम फ़ीस देना होती हैं |
बीएससी नर्सिंग कहाँ से करें ? Top colleges for B.Sc Nursing
- आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- शरद यूनिवर्सिटी, नोएडा
- आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, रायपुर
- आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब | नर्स कैसे बनें
यह कोर्स करने के बाद आप आसानी से जॉब पा सकते हैं, कई सारे विभाग हैं जहाँ आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं | जैसे
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- प्राइवेट हॉस्पिटल
- नर्सिंग होम,
- पैथोलोजी, सेंटर
- रिसर्च सेंटर,
- भारतीय सेना,
- रेलवे,
आदि कई विभाग हैं जहाँ बीएससी नर्सिंग करके के बाद आसानी से जॉब पाई जा सकती है |
आज की इस पोस्ट “B.Sc. Nursing Details in Hindi (बी.एस.सी. नर्सिंग क्या हैं)” में फ़िलहाल इतना ही | हमें उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी | आप इस पोस्ट या करियर से जुड़े किस अन्य सवालों के लिए कमेंट कर सकते हैं या हमसे facebook के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं | धन्यवाद !
4th June 2018 @ 12:25 pm
Gujrat,patan
22nd April 2019 @ 9:50 pm
SIR ME UTTARKHAND SE HUN OR ME B.S.C NURSING KARNA CHAHTI HU BUT MERI 12TH 63% HE
23rd April 2019 @ 3:11 am
Agar aapka 12th me Biology hai to aap kar sakti hao.
29th December 2019 @ 3:58 pm
sir can i do bsc nursing after 12th arts stream
3rd January 2020 @ 10:27 pm
sorry you can’t
31st October 2020 @ 6:51 am
Sir me Rajasthan se hu 12th me71.80% h mujhe bsc.narsing karni h