Career : इस एप से बच्चों की लर्निंग स्किल करें बेहतर, जानिए संपूर्ण जानकारी
आजकल बच्चों के लिए भटकने के स्थान बहुत हो गए हैं | ऐसे में बच्चों का ध्यान खिंचता है। इसका मुख्य कारण गैजेट्स (Gadgets), स्मार्टफोन्स (Smartphones) और अन्य डिवाइसेस (Devices) बनता जा रहा है | बढ़ते बच्चों (Childrens Career) में फोकस (Focus) कर पाने की क्षमता की कमी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ।
काफी पैरेंट्स (Parents) और टीचर्स (Teachers) ऐसा मान लेते हैं, कि जैसे-जैसे बच्चे बड़े होंगे, उनकी अटेंशन (Attention) कर पाने की क्षमता अपने आप बढ़ जाएगी। लेकिन अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि शुरुआती दौर में बच्चों में अटेंशन की कमी उनपर काफी लंबा और गहरा असर डाल सकती है।
इसी बीच अच्छी खबर है कि बच्चों को सही उम्र में अटेंशन स्किल्स डेवलप करने की ट्रेनिंग दी जा सकती है।
बचपन की बात करें तो सही ट्रेनिंग (Training) देकर उनके अटेंशन स्किल्स को काफी बेहतर बनाया जा सकता है। इससे उनकी याददाश्त बेहतर होगी और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव भी अवश्य देखने को मिलेंगे ।
बच्चों में अटेंशन बिल्डिंग के मद्देनजर एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी द्वारा TALi नाम का निर्माण किया गया है। न्यूरोसाइंटिस्ट्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और गेम डेवलपर की टीम द्वारा TALi एप ने बच्चों में अटेंशन की कमी की समस्या दूर करने का समाधान ढूंढ निकाला है।
बताया जा रहा है कि यह 3 से 8 साल तक की उम्र वाले बच्चों पर असरदार साबित होगा । कंपनी द्वारा दो बेहद प्रभावी ऐप लॉन्च किए गए हैं जिनका नाम TALi और TALi TRAIN है | चलिए अब जान लेते हैं कि यह एप कैसे काम करता है |
TALi एप इस प्रकार करता है काम ?
बीते एक साल से कोरोना वायरस की वजह से शिक्षा (Career) पूरी ऑनलाइन माध्यमों पर तब्दील हो चुकी है।
अटेंशन स्किल्स में कमी वाले बच्चों के लिए ई-लर्निंग और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो चुका है।
ऐसे समय में TALi जैसे अटेंशन ऐप्स बच्चों की इस समस्या को दूर करने और अटेंशन की आवश्यकताओं को पूरी कर पाने में मदद कर रहे हैं। यह फ्लेक्सिबल और एंगेजिंग इंटरफेस पर बना हुआ है, ताकि बच्चे उसका पूरा इस्तेमाल करने में सक्षम हों ।
इस एप की शुरूआत करने के लिए, आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से TALi App को डाउनलोड करना पड़ेगा । जिसमें 20-20 मिनट के 6 एंगेजिंग टास्क्स दिए गए हैं, जिसके माध्यम से पैरेंट्स और टीचर्स किसी बच्चे के अटेंशन स्किल का मूल्यांकन कर सकते हैं।
वर्तमान में इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सके, इसके लिए TALi App भारत में बिल्कुल फ्री है। बच्चों के मूल्यांकन के बाद उनके लिए इस ऐप पर 5 सप्ताह का अटेंशन ट्रेनिंग कोर्स का चयन किया जा सकता है। जिससे बच्चों को बेहतर एकाग्रता, फोकस और सीखने की क्षमता को विकसित (Career) करने में सीख मिलेगी ।
ये टास्क्स एक गेम के आधार पर है। यानी ये बच्चों के लिए साथ ही मजेदार भी होंगे।
इसके अलावा बच्चे की अटेंशन किस प्रकार से बेहतर हो रही है, इस पर नजर डालने के मद्देनजर TAli ऐप पेरेंट्स के साथ दो व्यक्तिगत अटेंशन रिपोर्ट्स भी शेयर करता है। जिसमें एक पोस्ट असेसमेंट रिपोर्ट होती है और दूसरी पोस्ट ट्रेनिंग रिपोर्ट होती है ।
साप्ताहिक तौर पर ईमेल के माध्यम से यह रिपोर्ट प्राप्त होगी। इससे समझने में आसानी होगी कि आपके बच्चे कितना सीख रहे हैं। टीचर्स और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए भी यह डाटा काफी मददगार साबित होता है। इससे वे बच्चों की ओवरऑल कॉग्निटिव परफॉर्मेंस को समझ कर उनकी क्षमता को और भी बेहतर बनाने में सक्षम होंगे ।
TALi जैसे ऐप बच्चों में उनकी पूरी क्षमता और स्किल्स विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। बताया गया है कि इसे उचित निरीक्षण और जानकारी के साथ-साथ विकसित किया गया है, जिससे बच्चों को ऐसा न लगे कि ऐप पर उन्हें एक जैसी चीज बार-बार प्रदान की जा रही है।
इसलिए, TALi भारतीय पेरेंट्स को एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है, कि वे अपने बच्चों के अटेंशन और स्किल्स को बढ़ाकर उसकी भविष्य (Career) के लिए सीखने की क्षमता को बेहतर से बेहतर बना सकें ।