डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

Hello friends, careerinhindi में आपका स्वागत हैं | आज का हमारा विषय हैं “डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?” दोस्तों डॉक्टर बनना हममे से अधिकतर का सपना हुआ करता था, किन्तु तब तक, जब तक हम बड़े नहीं हुए | जैसे जैसे हम बड़े होते गए हमने अपना सपना बदल दिया | आज भी किसी छोटी क्लास के बच्चे से पूछो कि बेटा तुझे बड़ा होकर क्या बनना हैं तो उनमे से अधिकतर का जवाब यही होगा की मुझे डॉक्टर बनना हैं | किन्तु कुछ लोग होते हैं जो अपने उस बचपन के सपने को पूरा करना चाहते हैं यानि डॉक्टर बनना चाहते हैं | तो यदि आप भी उन्हीं में से एक है तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार हो सकती हैं |

अधिकतर लोग चाह कर भी डॉक्टर नहीं बन पाते इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे आर्थिक समस्या (Financial Problem) पड़ाई में कमजोर होना, 12th में नंबर कम आना, आत्मविश्वास की कमी होना और भी कई कारण है जिसके कारण अधिकतर लोग इस प्रोफेशन से पीछे हट जाते है, और वाकई में डॉक्टर बनना कोई आसान काम नहीं हैं | इसमें बहुत सारा पैसा तो लगता ही हैं और मेहनत भी बहुत करना पढ़ती हैं | मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में ही अधिकतर  लोग बाहर हो जाते हैं | तो चलिए हम आगे बढ़ते है और जानते है की क्या है प्रक्रिया डॉक्टर बनने की |

डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

डॉक्टर बनने के लिए कोई भी व्यक्ति एक दम निर्णय नहीं ले सकता, न ही किसी स्टेज पर पहुच कर डॉक्टर बनने का निर्णय लिया जाता है | आपको बचपन से ही डॉक्टर बनने के लिए अपना एक लक्ष्य बनाना होता हैं और उसके बाद उसकी ओर धीरे धीरे आगे बढ़ने से ही डॉक्टर बना जा सकता है | डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

  • आपको 10th के बाद ही निर्णय लेना होगा की आप डॉक्टर बनना चाहते हैं  या नहीं | यदि हाँ तो आपको 11th क्लास में जीवविज्ञानं (Biology) लेना होगा और 11वीं तथा 12वीं में खूब मेहनत करना पड़गी | 12वीं में अच्छे प्रतिशत आपके मेडिकल में प्रवेश के चांस बढ़ा देंगे | और हाँ एक बात और आपको 12th में प्रत्येक विषय में 50प्रतिशत से अधिक अंक लाना होंगे क्योकि किसी भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में यह सबसे ज्यादा महत्पूर्ण होता हैं |
  • 11th एवं 12th क्लास के साथ ही आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तयारी भी करना पड़ेगी | हो सकता हिया जहाँ आप रहते हो वहा इस तरह की कोचिंग क्लास ना हो ऐसे में आपको अपना घर छोड़ कर दूर शहर में रहकर भी अपनी तैयारी करना होगी |
  • मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं जैसे CET, AIMEE, NEET जैसे परीक्षा दें | अगर आपकी रैंक अच्छी रहती हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश  मिल सकता है जहाँ की फीस बहुत ज्यादा नहीं होती है जबकि अगर आपकी रैंक कम बनती है तो आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन में लेना पड़ेगा  जिसकी फीस काफी ज्यादा होती है और डोनेसन भी देना पड़ सकता हैं |

मेडिकल में प्रवेश के लिए कौनसी परीक्षा होती हैं ?

तो अगर आपका 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ये विषय रहें है या फिर आप 12th क्लास के student है तो आप medical entrance दे सकते हैं | मेडिकल प्रवेश परीक्षा जैसे CET, AIMEE, AIPMT, NEET में अधिकतर वही प्रश्न पूछे जाते हैं जो आप 11th 12th में पढ़ते हो | इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी के ही प्रश्न होते हैं |

डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

मेडिकल में प्रवेश के लिए अंग्रेजी

अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी होना चाहिए. अगर आप हिन्दी माध्यम के छात्र रहे हैं तो आपको 11वी-12वी  के साथ साथ अपनी अंग्रेजी सुधारने के लिए भी मेहनत करना होगी. आपको चाहिए कि आप एक अंग्रेजी की कोचिंग भी ज्वाइन कर लें और सिर्फ स्पोकन पर ही नहीं अपितु लिखने और पढ़ने पर भी ध्यान दें. ऐसा नहीं है कि अंग्रेजी माध्यम के ही छात्र डॉक्टर बन सकते है हिन्दी माध्यम के छात्र भी डॉक्टर बन सकते हैं पर उन्हें अंग्रेजी में थोड़ी मेहनत ज्यादा करना होगी बस |

ऍम.बी.बी.एस. की फीस कितनी होती है

एक बात का जरुर ध्यान रखें कि मेडिकल की पढाई/ऍम.बी.बी.एस. करने में पैसा बहुत लगता है, यदि आपके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक है तो ठीक है अन्यथा आपको पहले ही तैयार होना होगा. ऍम.बी.बी.एस भले ही आप गवर्नमेंट कॉलेज से करो उसकी फीस एवं अन्य खर्चे जैसे किताबें, कोचिंग. हॉस्टल आदि पर बहुत खर्च होता है | डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

डॉक्टर बनने में कितना समय लगता हैं?

डॉक्टर बनने के लिए साढ़े पांच वर्ष का ऍम.बी.बी.एस करना होता हैं, सफलतापूर्वक यह कर लेने के बाद आपको 1-2 वर्ष के लिए इंटरशिप करना होगी जिसे करने के बाद आपको मेडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया (MCI) द्वारा डिग्री दे दी जाती हैं | इस तरह करीब साढ़े 6 से 7 वर्ष में आप डॉक्टर बन सकते हैं |  डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

तो यह थी डॉक्टर बनने से जुडी कुछ महत्पूर्ण जानकारी. हमें उम्मीद है आपको हमारी अन्य पोस्ट की तरह यह भी पसंद आई होगी | करियर से जुडी अन्य जानकारी पाने के लिए आप हमसे facebook के माध्यम से जुड़ सकते हैं या हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है | किसी भी तरह का सवाल हो तो वो भी कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |