फ्लाइट इंजिनियर क्या है और कैसे बने?

नमस्कार दोस्तों,  careerinhindi.com में आपका स्वागत है । हमारे आज के इस पोस्ट के जरिये हम आपको बतायेंगे कि फ्लाइट इंजिनियर क्या होता और इस पेशे में आप अपना करियर कैसे बना सकते है । तो आयिए फ्लाइट इंजिनियर पेशे के बारे में विस्तार से जानते है,  इस पोस्ट “फ्लाइट इंजिनियर क्या है और कैसे बने?” में ।

दोस्तों, यदि आप अपने सपनों के उड़ान को अगर फ्लाइट इंजिनियर बनकर पूरा करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको सही मार्गदर्शन दे सकता है और आप फ्लाइट इंजीनियर के रूप में अपने सुनहरे सपने की उड़ान भर सकते हैं।

फ्लाइट इंजिनियर क्या है और कैसे बने?

फ्लाइट इंजिनियर क्या है और कैसे बने?
फ्लाइट इंजिनियर क्या है और कैसे बने?

 

फ्लाइट इंजिनियर क्या होता है ?

अगर हम विमान की बात करें तो एक फ्लाइट इंजिनियर का स्थान तीसरे नंबर पर आता है जो की अकसर फ्लाइट कप्तान और फ्लाइट अधिकारी के बाद आता है। फ्लाइट इंजिनियर का काम होता है कि विमान के उड़ान के दौरान वो मैकेनिकल सिस्टम और इंजन की दृढ़ता से निगरानी करे।

फ्लाइट इंजिनियर बनने के लिए क्या कौशल होना चाहिए?

यदि आप एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे ज्यादा जरुरी और महतवपूर्ण है आपका शारीरिक तौर पर बिलकुल फिट होना, आप में दबाव में भी बेहतर काम करने और सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए, साथ ही एक कुशल नेता की तरह बाकी के टीम के लिए नेतृत्व और दिशा निर्देश देने की क्षमता भी होनी चाहिए। ।

फ्लाइट इंजिनियर के कार्य

फ्लाइट इंजीनियर का काम मुख्य रूप से विमान सभी प्रणालियों के संचालन और निगरानी के साथ-साथ इंजन और ईंधन प्रबंधन की देख रेख करना होता है। एक फ्लाइट इंजिनियर को विमान के एयर कंडीशनिंग, केबिन के एयरफ्लो, इंजन पावर और मुख्य विद्युत प्रणाली को भी नियंत्रन में रखना होता है। फ्लाइट इंजिनियर की जिमेदारी होती है कि विमान के उड़ान के पहले और उसके लैंड होने के बाद वो विमान की पूरी तरह से निरीक्षण करे तथा  यह सुनिश्चित करे कि विमान तकनीकि तौर पर उड़ान के लिए तैयार है।

फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर आप फ्लाइट इंजिनियर बनना चाहते हैं तो कक्षा 12 वीं में आपका विज्ञान स्ट्रीम (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) में 60% से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। फिर आपको (AIAEE) की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंक के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यदि आपके पास उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है, तो गणित या भौतिकी में कुल गणित में 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।

फ्लाइट इंजीनियर के लिए रोजगार के क्या अवसर हैं ?

आपके लिए फ्लाइट इंजीनियर के रूप में रोजगार के कई सुनहरे अवसर है। योग्यता और अनुभव के आधार पर इस क्षेत्र में आपको एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में और भी विकसित होने का मौका मिलता है। आपको विभिन्न लाइसेंस प्राप्त करने के बाद पायलट या सह-पायलट बनने का भी अवसर मिलता है।

यह भी पढ़े : पायलेट बनने के लिए क्या करें ? 

फ्लाइट इंजीनियर को कहाँ रोजगार मिल सकता है ?

अगर आप एक फ्लाइट इंजिनियर हैं तो नीचे कुछ शीर्ष एयरलाइंस कंपनियों के नाम हैं जो आपको बेहतर रोजगार पाने और करियर की ऊँचाई छूने में आपकी मदद करेगा ।

  • एयर इंडिया
  • जेट एयरवेज
  • स्पाइसजेट
  • फ्लाइंग क्लब
  • इंडिगो
  • गोएयर
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
  • विस्तारा
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस
  • एयरएशिया इंडिया

इसके अलावा आप विदेशी एयरलाइन में भी करियर बना सकते है।

फ्लाइट इंजिनियर का वेतन कितना होता है?

इस पेशे में आपको बेहद अच्छी तनख्वाह मिलती है। फ्लाइट इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र में उपलब्ध उच्च-भुगतान वाली नौकरियों के साथ एयरलाइन्स इंडस्ट्री में वेतन अलग-अलग होता है। फ्लाइट इंजीनियरों का वेतन आमतौर पर इस क्षेत्र में अनुभव के साथ ही बढ़ता है। एक फ्लाइट इंजिनियर का औसत वेतन 1 लाख से 5 लाख प्रति माह यह उससे भी ज़्यादा हो सकता है ।

फ़िलहाल इस पोस्ट में इतना ही, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट “फ्लाइट इंजिनियर क्या है और कैसे बने?” के जरिये आपके फ्लाइट इंजिनियर बनने के सपने को उड़ान भरने में मदद मिलेगी। इसी तरह की अन्य करियर संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए  हमें  सोशल  मीडिया पर फ़ॉलो करें  Facebook – Youtube इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते है । धन्यवाद!