ग्रामीण डाक सेवक- 1859 पद, 10वीं पास करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस के मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के 1859 रिक्त पदों को भरने हेतु विज्ञप्ति निकाली हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार हैं :ग्रामीण डाक सेवक- 1859 पद, 10वीं पास करें आवेदन
पद नाम : ग्रामीण डाक सेवक
पदों की संख्या : 1859
- अनारक्षित : 732
- अपिव : 301
- अजा : 309
- अजजा : 517
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास या समकक्ष
चयन प्रक्रिया : इस पोस्ट के लिए आपके दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन होगा |
आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष (आयु सीमा में नियमानुसार छुट का भी प्रावधान हैं)
आवेदन कैसे करें ?
अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा |
ग्रामीण डाक सेवक- 1859 पद, 10वीं पास करें आवेदन
आवेदन शुल्क : OC/OBC के लिए 100 आवेदन शुल्क है जबकि अन्य किसी भी category के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा |
महत्वपूर्ण लिंक :
- Click Here to Apply Online
- Click Here to download notification (ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस अधिकारिक विज्ञापन को जरुर पढ़ें )
ऑनलाइन आवेदन की दिनांक :
- आवेदन प्रारंभ : 03 अप्रैल 2017
- अंतिम तिथि : 02 मई 2017
हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ें:
- एसएससी क्या होता हैं ?
- डॉक्टर बनने के लिए क्या करें ?
- सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बनें ?
- वेबसाइट बनाना सीखें हिन्दी में |
- आईटीआई क्या हैं कैसे करें |
इस पोस्ट “ग्रामीण डाक सेवक- 1859 पद, 10वीं पास करें आवेदन” से जुड़े किसी भी तरह के सवाल के लिए आप कमेंट कर सकते हैं| हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे | अन्य पोस्ट के लिए बने रहें हमारे साथ | आप careerinhindi.com की अन्य पोस्ट को अपने ईमेल पर पाने के लिए subscribe कर सकते हैं या एक मुफ्त account बना सकते हैं |
19th April 2017 @ 2:08 pm
It I corsec
19th April 2017 @ 9:38 am
Iti quschan ansar
30th April 2017 @ 11:19 am
teacher banne k liye kya kare ?
sir , BA kar li h