IBPS Clerk CWE – आईबीपीएस क्लर्क 7275 पद जानकारी हिन्दी में
IBPS Clerk CWE – आईबीपीएस क्लर्क 7275 पद जानकारी हिन्दी में

अगर आप किसी भी विषय में स्नातक हैं एवं आपकी उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष हैं* और सबसे बड़ी बात आपमें कुछ कर गुजरने की प्रबल इच्छा हैं तो आप इस एग्जाम को देकर बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य सँवार सकते हैं | आइये जानते हैं IBPS Clerk से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी |
*नियमानुसार उम्र सीमा में छुट का प्रावधान हैं |
आईबीपीएस क्लर्क महत्वपूर्ण तिथियाँ एवं परीक्षा शुल्क
- आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि : 18/09/2018
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 10/10/2018
- पूर्व परीक्षा (Preliminary Exam) : 8, 9, 15 एवं 16 दिसंबर 2018
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam) : 20/01/2019
परीक्षा शुल्क :
- सामान्य वर्ग/अनारक्षित : 600/-
- अनु जाती/अनु जन जाती/अ पी वर्ग : 100/-
आईबीपीएस क्लर्क आवेदन कैसे करें
दोस्तों आईबीपीएस क्लर्क की एग्जाम के लिए आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं यह बहुत ही आसान हैं | आप हमारी इस पोस्ट “आईबीपीएस क्लर्क के लिए आवेदन कैसे करें” में आईबीपीएस क्लर्क2019 एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें यह सीख सकेंगे |
शैक्षणिक योग्यता | Education qualification for IBPS clerk Hindi
यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय द्वारा स्नातक (Graduate) हैं और आपके पास कोई कंप्यूटर डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हैं तो आप IBPS clerk 7275 पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं |
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न
इस पोस्ट के लिए 2 परीक्षा होती हैं पहले पूर्व परीक्षा (Preliminary Exam) होती है जो कि 8, 9, 15 एवं 16 दिसंबर 2018 को निर्धारित हैं | इसमें मुख्य 3 पेपर होते हैं जो इस प्रकार हैं |
- Reasoning | 35 प्रश्न | 35 नंबर
- Numerical | 35 प्रश्न | 35 नंबर
- अंग्रेजी भाषा | 30 प्रश्न | 30 नंबर
इन तीनों पेपर को आपको निर्धारित समय (1 घंटा) में हल करना होगा | जो आवेदक इस परीक्षा में सफल होगा उसे मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए बुलाया जायेगा जो कि 21/01/2018 को होना हैं | इस परीक्षा का पैटर्न इस तरह हैं |
- General/Financial Awareness | 50 अंक | 35 मिनिट
- General English | 40 अंक | 35 मिनिट
- Reasoning & Computer Aptitude | 50 अंक | 45 मिनिट
- Quantitative Aptitude | 50 अंक | 45 मिनिट
Note : उपरोक्त जानकारी जारी सूचना पर आधारित हैं आप यहाँ से Notification Download कर सकते हैं या सम्बंधित विभाग की अधिकारिक Website पर भी जा सकते हैं |
हिन्दी सामान्यज्ञान की पोस्ट यहाँ पढ़ें :
- भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं उनका कार्यकाल
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं उनका कार्यकाल
- भारतक के राज्य मुख्यमंत्री एवं राजयपाल
- प्रदेश एवं उसकी राजधानियां
यह पेपर कुल 190 अंको का होगा जिसमे आप तीसरे पेपर Reasoning & Computer में अधिकतम 60 अंक ला सकते हैं, और इसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा | ध्यान रहें हर गलत जवाब के लिए नेगिटिव मार्किंग 0.25 भी होती हैं |
तो दोस्तों आज के लिए इस पोस्ट “IBPS Clerk CWE – आईबीपीएस क्लर्क 7275 पद जानकारी हिन्दी में” में बस इतना ही | आप आईबीपीएस से जुड़ीं अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहें careerinhindi की नई नई पोस्ट | आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जुड़ सकते हैं | इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें एवं हमारे facebook पेज को जरुर लाइक करें | धन्यवाद !