जेईई एडवांस (JEE Advanced) क्या हैं पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों, फिर एक बार आपका स्वागत हैं careerinhindi.com में । पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा कि JEE Mains क्या होती हैं और कौन इसे दे सकता हैं । आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम JEE Advance के बारे में पढ़ेंगे । हमें उम्मीद हैं कि आपको हमारी पिछली पोस्ट की ही तरह यह पोस्ट “जेईई एडवांस (JEE Advanced) क्या हैं पूरी जानकारी” भी पसंद आएगी ।

Note : अगर आपने JEE Mains की यह पोस्ट नहीं पढ़ी तो इसे पहले पढ़ें click here
जेईई एडवांस (JEE Advanced) क्या हैं पूरी जानकारी
JEE Advance भी JEE Main की तरह engineering colleges में admission के लिए ली जाने वाली एक entrance exam हैं, लेकिन Advance और Main में बहुत अंतर हैं यह जेईई मेन का एक अगला लेवल हैं । इसमें जो छात्र सम्मिलित होते हैं वे JEE Main के top एक लाख पचास हज़ार छात्र होते हैं एवं इसमें सफल छात्रों को आईआईटी जैसे colleges में admission मिलता हैं ।
JEE Advance कौन दे सकता हैं ?
- वह छात्र जो 12th 75% अंकों के साथ पास हो (Gen & OBC : 75%, ST, SC PWD 65%)
- वह छात्र जो जिसकी JEE Main के रिज़ल्ट में rank क़रीब 2 लाख के अंदर हो । (सिर्फ़ 150000 छात्र ही JEE Advance दे सकते हैं)
- उम्र : वह छात्र जिसकी उम्र 25 वर्ष से अधिक ना हो ।
- कोई भी छात्र अधिकतम 2 times/years तक JEE Advance दे सकता हैं ।
JEE Advance करने से कहाँ admission मिलेगा ?
JEE Advance IIT (Indian Institute of technology) भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान में admission के लिए जानी जाती हैं, लेकिन IIT के अलावा और भी कुछ बड़े कॉलेज हैं जहाँ JEE Advance के आधार पर ही प्रवेश मिलता हैं । इन कॉलेज में निम्न प्रमुख हैं
- Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology (RGIPT), Rae Barele
- Indian Institutes of Science Education and Research (IISER), तिरुआनंतपुरम, भोपाल, मोहाली, कोलकाता, पुणे
- Indian Institute of Space Science and Technology (IIST), तिरुआनंतपुरम
JEE Advance का पेपर pattern कैसे होता हैं
यह exam देश की सबसे कठिन exam में से एक हैं । इस exam को clear करने के लिए काफ़ी मेहनत एवं लगन की ज़रूरत होती हैं । आप एक सही योजना एवं सही मार्गदर्शन में इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।
Online माध्यम से होने वाली यह exam objective type की ही होती हैं एवं इसमें भी negative marking होती हैं ।
यह exam 2 Part में होती हैं प्रत्येक paper में Physics, Chemistry, Maths के पेपर होते हैं ।
JEE Advance के लिए आवेदन कैसे करें ?
JEE main के result आने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम से JEE Advance के लिए apply कर सकते हैं ।
तो यह थी कुछ सामान्य जानकारी JEE Advance से जुड़ी । आप इस विषय से जुड़ा कोई अन्य सवाल commet के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं । आपको हमारी यह पोस्ट “जेईई एडवांस (JEE Advanced) क्या हैं पूरी जानकारी” कैसी लगी हमें ज़रूर बताएँ एवं हमारा Facebook page like करना ना भूलें । धन्यवाद !

7th August 2019 @ 12:08 pm
best information of JEE Advance I like most.
28th September 2019 @ 7:03 am
thanks Abhishek Singh 🙂