केंद्रीय विद्यालय का गठन विशेषकर भारत सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए किया गया हैं, इसकी विशेषता यह हैं कि यहाँ पर एक जैसा एवं एक ही समय पर कोर्स आदि पूरा कराया जाता हैं जिससे अन्य शहरों से ट्रांसफर हुए कर्मचारियों के बच्चों की पढाई में बाधा ना आ पाए। यह एक CBSE (सीबीएसई) स्कूल हैं और यहाँ पर NCERT (एनसीईआरटी) के पाठ्यक्रम द्वारा अध्यन कराया जाता है।