एम.पी. पुलिस में निकली क्लर्क, स्टेनो, सूबेदार जैसे पदों पर भर्ती, 508 पद
दोस्तों क्या आप पुलिस विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं? यदि हाँ तो आपके लिए यह बहुत अच्छा मौका हो सकता हैं, हाल ही में व्यापम ने मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए कुल 508 रिक्तियों को भरे जाने के लिए आवेदन मांगे हैं| आइये जानते हैं इस पोस्ट : “एम.पी. पुलिस में निकली क्लर्क, स्टेनो, सूबेदार जैसे पदों पर भर्ती, 508 पद” के बारे में विस्तार से |
एम.पी. पुलिस में निकली क्लर्क, स्टेनो, सूबेदार जैसे पदों पर भर्ती, 508 पद
महत्वपूर्ण तिथियां एवं परीक्षा शुल्क
- आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि : 01/09/2017
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 15/09/2017
- आवेदन में संसोधन करने की अंतिम तिथि : 20/09/2017
- परीक्षा दिनांक : 07/10/2017 एवं 08/10/2017
परीक्षा शुल्क :
- सामान्य वर्ग/अनारक्षित : 500/-
- अनु जाती/अनु जन जाती/अ पी वर्ग : 250/-
एम पी पुलिस क्लर्क, सूबेदार, स्टेनो के लिए आवेदन कैसे करें :
यह भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए आप अपने नजदीकी MP ऑनलाइन पर जाकर भर सकते हैं या आपको इन्टरनेट एवं कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है तो आप स्वयं भी निचे दी गई लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
पदों का नाम एवं कुल रिक्तियां
- निम्न श्रेणी लिपिक (Clerk) : 381 पद
- सूबेदार शीघ्रलेखक (Stenographer) : 127 पद
पदों का वेतनमान
- निम्न श्रेणी लिपिक (Clerk) : 5200-20200 + 1900 ग्रेड पे
- सूबेदार शीघ्रलेखक (Stenographer) : 9300+34800 + 3600 ग्रेड पे
शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हैं 12th (10+2) यदि आप 12th पास हैं और इसके आलावा निम्नलिखित शैक्षणिक अहर्ताएं पूरी करते हैं तो आप इस पद के लिए योग्य हैं |
लिपिक :
- 12th उत्तीर्ण
- Computer Proficiency Certification Test- CPCT + डिप्लोमा
- किसी मान्यता प्राप्त संसथान से कंप्यूटर में डिप्लोमा / BCA/MCA/BE/Btec/BSC CS इत्यादि
सूबेदार शीघ्रलेखक
- 12th उत्तीर्ण
- मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन एवं मुद्रण बोर्ड द्वारा 100 शब्द प्रति मिनिट की परीक्षा उत्तीर्ण/पोलिटेकनिक डिप्लोमा/समकक्ष डिप्लोमा
- किसी मान्यता प्राप्त संसथान से कंप्यूटर में डिप्लोमा / BCA/MCA/BE/Btec/BSC CS इत्यादि
Note : उपरोक्त जानकारी व्यापम द्वारा जारी सूचना पर आधारित हैं आप यहाँ से Notification Download कर सकते हैं या सम्बंधित विभाग की अधिकारिक Website पर भी जा सकते हैं |
- Download Notification
- Official Website
यह पोस्ट भी पढ़े : आर्मी ऑफिसर कैसे बनें | एसएससी क्या हैं, कैसे करें | आईटीआई के टॉप 20 ट्रेड
तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट “एम.पी. पुलिस में निकली क्लर्क, स्टेनो, सूबेदार जैसे पदों पर भर्ती, 508 पद” कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं | आप किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द उसका जवाब देनें का प्रयास करेंगे | आप हमारे facebook पेज को like करना ना भूलें ताकि आपको करियर से जुडी हर नई जानकारी आपको मिलती रहे या आप हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं |