म्यूजिक या संगीत में करियर कैसे बनायें
करियर इन हिन्दी में आपका स्वागत हैं, आज हम बात करने जा रहे हैं “म्यूजिक या संगीत में करियर कैसे बनायें” इस विषय पर पिछले कुछ दिनों से कई लोगों ने हमे कमेंट करके इस तरह के प्रश्न किये कि संगीत में करियर कैसे बनायें, म्यूजिक क्या हैं ? इसमें करियर की क्या संभावना हैं, संगीतकार बनने के लिए क्या करें आदि आदि इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लेकर आयें हैं | चलिए जानते हैं क्या हैं म्यूजिक और कैसे इस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है |
शुरू करने से पहले मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूँ कि म्यूजिक कोई कौर्स नहीं है जिसे आप कोई स्कूल या कॉलेज में जाकर सिख जाएं यह एक कला (आर्ट) हैं अगर आप एक सफल म्यूजिसियन या सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए म्यूजिक यानि संगीत को अपने भीतर खोजना होगा| यदि आपको लगता हैं कि आप इस क्षेत्र में कुछ कर पाएंगे तभी आपको यह इस क्षेत्र में कदम रखना चाहिए |
म्यूजिक या संगीत में करियर कैसे बनायें
कुछ लोग सोचते हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत नाम, शोहरत और पैसा है तो यही तो करियर के लिए यही सही निर्णय होगा वो बिलकुल गलत हैं आप सिर्फ पैसा कमाने के लिए म्यूजिक से नहीं जुड़ सकते | इस क्षेत्र से जुड़ने के लिए आपका लगाव दिल से होना चाहिए म्यूजिक के लिए |
कहाँ सीखें म्यूजिक
यह पोस्ट भी पढ़े |
म्यूजिक या सिंगिंग के लिए कौर्स
वैसे तो एक संगीतकार (musician) बनने के लिए कोई कौर्स खास कौर्स नहीं करना पड़ता फिर भी म्यूजिक की थोड़ी समझ हैं और जैसा मैनें ऊपर बताया कि म्यूजिक के लिए लगाव बहुत गहरा होना चाहिए वह है तो म्यूजिक से सम्बंधित इन कौर्स में प्रवेश ले सकते हैं | ये निर्भर करता है आपके education पर कि अभी आप किस स्तर पर है |
दसवीं के बाद म्यूजिक कौर्स
- Certificate in Music :
- Diploma in Music
- Certificate in instrument
बारहवीं के बाद म्यूजिक कौर्स
- Bachelor of Music (B. Music)
- BA in Music
- BA (Hon) Music
- BA (Hon) Shastriy Sangit, classical music
ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कौर्स
- Master of Music (M. Music)
- MA in Music
- M.Phil Music
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कौर्स
- Ph.D in Music
इसके आलावा और भी कई कौर्स हैं जो आप देश के कई विभिन्न कॉलेज जैसे
- IPS Academy ( School of Fine Arts and Music, Indore)
- Bhartiy Sangeet Mahavidhyalay, Gwalior
- University of Mumbai (Department of Music)
- Bengal Music College , Kolkata
- Allahabad University (Music and Arts)
- Devi Ahilya Vishwvidhyalay Indore
एवं अन्य कई प्रतिष्ठित कॉलेज से कर सकते है |
म्यूजिक के लिए सेल्फ प्रैक्टिस भी बहुत जरुरी है म्यूजिक के लिए| इसके लिए आप इन्टरनेट की मदद या अपना इंस्ट्रूमेंट पर अपने फ्री टाइम में प्रैक्टिस भी करते रहें आपके लिए जरुरी है | जितना ज्यादा आप प्रक्टिक करोगे उतनी ही सुधार आपमें आएगा और उतना ही अच्छा होगा आपके करियर के लिए |
दोस्तों यह पोस्ट “म्यूजिक या संगीत में करियर कैसे बनायें” आपको कैसे लगी हमें जरुर बताएं और पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें | इस तरह की अन्य पोस्ट पढने के लिए like करें हमारा facebook page या subscribe करें | इस पोस्ट से जुड़े सवालों या अन्य मदद के लिए कमेंट जरुर करें |