कम्प्यूटर प्रोग्रामर कैसे बनें ?
क्या आप भी अपना करियर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming language) में बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट “कम्प्यूटर प्रोग्रामर कैसे बनें ?” ध्यान से पढ़िए | यहाँ मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप प्रोग्रामिंग फील्ड में अपना करियर शुरू कर सकते हैं |
कम्प्यूटर प्रोग्रामर कैसे बनें ?
Programming field में करियर, प्रोग्रामर कैसे बनें ?
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) क्या होती हैं ?
हम Computer पर विभिन्न तरह के Software, application, program आदि चलाते हैं, ये सभी software या application किसी ना किसी Programming language द्वारा बनाये जाते हैं | अलग अलग तरह के Software आदि बनाने के लिए कई तरह की Programming language या coding की जरुरत पढ़ती हैं जिनमें c, C++, java, .net. PHP, HTML, आदि शामिल हैं |
उपरोक्त Programming Language (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) एक माध्यम हैं computer को हमारी बात समझाने का क्योकिं Computer सिर्फ Binary language (बाइनरी लैंग्वेज) (0 एवं 1) को ही समझता हैं और हम कोई भी सन्देश Computer को सीधे Binary code में नहीं दे सकते इसलिए हमें इन programming languages का सहारा लेना पड़ता हैं | हमारे द्वारा English के कुछ Word और कुछ special characters की मदद से message type किया जाता हैं और ये language उन्हें binary code में बदल कर computer को order दे देती हैं | जब computer को binary code में आर्डर मिलता हैं तो वह उसे execute करके हमे result दे देता हैं |
Programmer कौन होता हैं ?
वह व्यकित जो विभिन्न तरह की Programming Language के माध्यम से कोई software या application बनाता हैं वह व्यक्ति programmer या developer कहलाता हैं |
Programming field में करियर, प्रोग्रामर कैसे बनें ?
अगर आप इस field अपना career बनाना चाहते हो तो आपको 11th में Physics, chemistry and Maths लेना होगा इसके बाद कई सरे course हैं जो आप कर सकते हैं | अब यदि आपने 12th Maths से किया हैं तो आपके पास कई Option हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं |
BE : Bachelor of engineering computer science या Information technology एक best option लिए यदि आप एक programmer के तौर पर अपना Career start करना चाहते हैं तो | BE करने के बाद आपको किसी अन्य course या certification करने की भी जरुरत नहीं होगी, और अगर आपमें काबिलियत है तो आप सीधे कॉलेज के placement में ही जॉब पा सकते हैं |
BCA : Bachelor of Computer Application एक ऐसा कोर्स हैं जिसे आप 12th के बाद कर सकते हैं | इस कोर्स में आपको computer के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिलेगा साथ ही आप basic programming भी सीख सकेंगे | यह कोर्स 3 वर्ष का हैं जिस आप किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से कर सकते हैं | इस course को करने के बाद आप किसी भी programming में professional certification करके एक प्रोग्रामर बन सकते हैं |
Know more about BCA⇒ : बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन क्या है ?
B.Sc. CS : Bachelor of Science Computer Science. BCA की ही तरह 12th के बाद किया जाने वाला यह course भी बहुत अच्छा option हैं programming field में career बनाने के लिए | आप इस कोर्स में भी basic programming सीख सकते हैं एवं इसके बाद कहीं professional training लेकर एक programmer के रूप में कार्य कर सकते हैं |
इसके आलावा और भी कई कोर्स हैं जैसे MCA, MBA, PGDCA आदि | आप इनमें से कोई करके भी programmer बन सकते हैं |
Programming में career बनाने से जुड़ी अन्य जानकारी |
प्रोग्रामर बनने के लिए कौनसा कोर्स करें ?
- Bachelor of science CS
- Bachelor of computer application
- Bachelor of engineering
- Master of computer application
- Post graduate diploma in computer application
एक Programmer का क्या कार्य होता है ?
किसी भी programmer को software बनाना, software के लिए तकनिकी मदद देना, application बनाना, website, app बनाने जैसे कार्य होते हैं
Programmer के लिए शैक्षिणक योग्यता
12th Physics, chemistry, Maths के साथ
Programmer की salary कितनी होती हैं
शुरुआत में कोई भी company एक programmer को तक़रीबन 25 हजार monthly salary देती हैं | जो अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती हैं |
तो यह थी programmer बनने से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी हमें उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट “कम्प्यूटर प्रोग्रामर कैसे बनें ?” जरूर पसदं आई होगी | आप ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए हमसे Facebook से जुड़ सकते हैं | अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप कमेंट करें, हमें उसका जवाब देने में ख़ुशी होगी | धन्यवाद !