SSC की ऑनलाइन तैयारी कैसे करें
Hello friends, welcome to careerinhindi.com. जैसा कि आप जानते है कि हम समय समय पर इस वेबसाइट के माध्यम से आपको करियर से जुड़ी हर जानकारी प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं | यहाँ हमने आपके लिए कई विषयों पर पोस्ट लिखी हैं, हमें उम्मीद है आपको वे पसंद आई होंगी | आज का हमारा विषय हैं “SSC की ऑनलाइन तैयारी कैसे करें” तो दोस्तों इस पोस्ट के शीर्षक से ही समझ में आ रहा है कि हम आज यहाँ पर एसएससी एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी करने कि बात करेंगे |
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा कि अगर आपको नहीं पता है कि एसएससी क्या हैं तो आप हमारी पिछली पोस्ट “SSC क्या हैं, पूरी जानकारी” इस पोस्ट को जरुर पढ़ें, यहाँ आपको एसएससी से जुडी बहुत कुछ जानकारी मिल जाएगी | और आप जानते है कि SSC क्या है तो आगे बढ़ें |
SSC की ऑनलाइन तैयारी कैसे करें
SSC एक ऐसी exam है जिसकी बिना किसी की मदद के तैयारी करना आसान नहीं हैं क्योकि आजकल Competition बहुत बड़ जाने के कारण एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का कठिनता का स्तर काफी बड़ गया है | इसी कारण से कई सारे student जो अलग अलग कारणों से एसएससी के लिए coaching नहीं जा सकते वे ऑनलाइन तैयारी करके इस परिक्षा में सफलता पा सकते है |
Website के माध्यम से SSC की तैयारी
इन्टरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है जिनके माध्यम से आप एसएससी की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं जिनमे से एक वेबसाइट के बारे में मैं आपको बता रहा हूँ, आइये जानते हैं |
https://testbook.com/ssc आप इस वेबसाइट पर जाकर SSC से Related ऑनलाइन Test दे सकते हैं, इसमें आपको SSC की लगभग सभी परीक्षाओं के test पेपर Free मिल जाते हैं | इसके आलावा कुछ paid test paper हैं जिनकी कीमत भी काफी कम हैं जो लगभग 120 से 300 तक ही हैं |
SSC की तैयारी के लिए यह पुस्तक जरुर खरीदें
अगर आप इस लिंक (Testbook.com/ssc) के द्वारा वेबसाइट पर जाकर account बनाते हैं या facebook या google से login करते हैं तो आपको 200 रूपये मिलेंगे जिन्हें आप ऑनलाइन test देकर खर्च कर सकते हैं | आपको इस लिंक पर जाकर SING UP FOR FREE TEST पर क्लिक करना हैं और 200 रूपये आपके TESTBOOK account में जमा हो जायेंगे | यह amount और बड़ता रहेगा यदि आप ऑनलाइन paid test देते रहेंगे |
Youtube की मदद से SSC की तैयारी
Youtube पर ऐसे सैकड़ों video है जिनकि मदद से आप घर पर ही SSC की तैयारी कर सकते है |
आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं
https://www.youtube.com/channel/UCJfzULTTZbTFW37uSTh45PQ
इस चेनल पर आप SSC, Banking, Railway जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं |
इसके आलावा आप राकेश यादव सर के चेनल को भी subscribe कर सकते हैं वहां आप एसएससी की तैयारी के साथ साथ सीखेंगे कि सफलता कैसे पाई जाती हैं | साथ इस इस चेनल पर आपको motivational विडियो भी मिलेंगे तो इस चेनल को जरुर subscribe करें अगर आप SSC जैसी exam में सफलता पाना चाहते हैं |
https://www.youtube.com/channel/UCOyT274gK_v2Xu6TXV5RgtQ
तो दोस्तों ये तो कुछ ही उदाहरण थे ऐसे ही कई सारे विडियो एवं कई सारी वेबसाइट हैं जहाँ से आप SSC के लिए तैयारी कर सकते हैं | मैं जल्द ही अगले विडियो में आपको बताऊंगा कि एसएससी के लिए स्टडी मटेरियल कहाँ से डाउनलोड करें एवं SSC से जुडी कई जानकारी आपको उपलब्ध कराने का प्रयास करूँगा |
आज की इस पोस्ट “SSC की ऑनलाइन तैयारी कैसे करें” में फ़िलहाल इतना ही | आप किसी भी तरह का सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं एवं हमसे सोशल मीडिया facebook एवं twitter के माध्यम से भी जुड़ सकते है | धन्यवाद !